जौनपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जिले की सी एण्ड सी सल्यूशन कम्पनी ने घरेलू सफाई के उत्पाद घर-घर पहुंचाने का वीणा उठाया है। कम्पनी के मार्केटिंग हेड नित्यानन्द पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी पंजाब स्थित जैंग्रा केमिकल्स से उत्पाद का उत्पादन कराती है। सी एण्ड सी के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को सस्ते दाम में बड़े पैक उपलब्ध कराना है। डायरेक्टर जय पाण्डेय ने बताया कि हमारी कम्पनी ने इस महामारी के समय में आम जीवन तक सफाई के उत्पाद पहुंचाने का संकल्प ली है। उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी के अन्तर्गत हैण्डवाश, ग्लास क्लीनर, फ्लोर क्लीनर और डिश वास आदि पांच लीटर के पैक में उपलब्ध है। इसके पहले कम्पनी का शुभारंभ मां शीतला चौकियां धाम में मां शीतला के दर्शन पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर संदीप पाण्डेय, विवेक उपाध्याय, मधुकर तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, राधेरमण तिवारी आदि उपस्थित रहे। आभार जय पाण्डेय एवं नित्यानन्द पाण्डेय ने व्यक्त किया।
0 Comments