और जब भरभराकर गिरा सरकारी बिल्डिंग की छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे अधिकारी



और जब भरभराकर गिरा सरकारी बिल्डिंग की छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे अधिकारी
सीतापुर । ब्लॉक बिसवां में भरष्टाचार का इस कदर बोलवाला है कि एक साल पूर्व दुरुस्त करवाई गई ग्राम विकास अधिकारियों की बिल्डिंग भी सुरक्षित नही है । जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार सुबह करीब 11बजे देखने को मिला जिसमे एक ग्राम विकास अधिकारी के आवास की छत भरभराकर कर निचे गिर गयी ।गनीमत यह रही कि किसी तरह भागकर जान बचा ली । मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक परिसर में बनी आवासों को गत वर्ष जे आर एस के द्वारा करीब 8लाख रुपये खर्च कर मरम्मत करवाये गए थे मगर अधिकारियों ने उसमे भी कमीशन नही छोड़ा । जिसका परिणाम सोमवार सुबह करीब 11बजे देखने को मिला कि ग्राम विकास अधिकारी अजय शुक्ल के आवास की छत अचानक भरभराकर कर गिर गयी गनीमत यह रही कि किसी फरियादी ने उन्हें भागने को कहा कि सर आपके घर की छत गिर रही है । और जैसे ही अजय कुमार बाहर निकले, छत नीचे आ गयी जिससे उनकी जान बच गयी । अब सोचने वाली बात यह है कि जब ब्लॉक के अंदर यह खेल चल रहा है तो बाहर तो देखने वाली बात ही होगी इस सम्वन्ध में खंड विकास अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आवासों को जल्द दुरुस्त करवा दिया जायेग ।



Post a Comment

0 Comments