जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में गुरूवार को कूड़ा निस्तारण करने हेतु मिनी ट्रिपर का उद्घाटन चेयरमैन प्रमोद बरनवाल एवं अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी द्वारा पूजन कर किया गया। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मिनी ट्रिपर आ जाने से वार्डों के सकरे पतले गलियों में भी रास्तों में पड़े कूडों को बड़े आसानी से उठाया जा सकेगा। डीपीएम अमित यादव ने सफाईकर्मियों से अपील किया कि इन नए संसाधनों व व्यवस्थाओं के साथ आप सभी अपने-आने वार्डों में जी जान से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुट जाएं ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में यह नगर पंचायत 2021 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। इस इस मौके पर लिपिक राजमन, वेद प्रकाश, ओमकार यादव, सत्येंद्र नारायण तिवारी, सभासद अजय मौर्य, सेराज, राम सूरत, सन्नी गुप्ता, दाऊद, बबलू, आकाश आदि उपस्थित रहे।
0 Comments