जौनपुर का धारावी बन सकता है कुछमुछ का भटान



जौनपुर का धारावी बन सकता है कुछमुछ का भटान
जौनपुर । कुछमुछ गांव की भटान मस्ती की महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया है । इस बात की भी आशंका जताई जा रही है की कही भटान बस्ती कोरोना केस के मामले में मुम्बई की धारावी न बन जाए। ऐसा इस लिए है क्योंकि भटान बस्ती में दो दर्जन से ज्यादा घर आपस मे सटे हुए है और अशिक्षित होने के कारण इन लोगों में जागरूकता की कमी है । इस बस्ती के लोग न तो मास्क का इस्तेमाल करते है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का सेनिटाइजर की तो बात बहुत दूर है। ये लोग रोज कमाने और खाने वालों में से है ऐसे में अगर महिला कोरोना पॉजिटिव है तो फिर जल्द से जल्द परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की आवश्यकता है जिससे हर आशंका का समाधान हो सके।

Post a Comment

0 Comments