सपा नेता लकी यादव उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नही है कोरोना का खौफ़
जौनपुर। जिले में कोरोना का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। इस बीच लोगों से अपील की जा रही है कि वो घर के अंदर रहें। केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करें। प्रदेश के नेता ही अपील को अनसुना कर रहे हैं। जिले के नेता द्वारा सरेआम हर दिन गाइडलाइन में जारी निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। सपा नेता लकी यादव मल्हनी विधानसभा क्षेत्र दौरा मे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहें है ।
नियमों की अनदेखी भी कर रहें है , अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में गांव- गाँव जाकर लोगों के साथ सपा द्वारा जारी आव्हान पत्र वितरित कर रहें है। इस सब के बीच वो सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और इसका ख्याल नहीं रख रहें । वो भीड़ में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे । ऐसा कर उन्होंने कई लोगों की जिंदगी को संकट में डालने का काम किया ।सोशल मिडिया पर लकी यादव के कार्यक्रम का फोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है ।
0 Comments