बदमाशों के हौसले बुलंद,हत्या करके चलती कार से सड़क पर फेंका युवक का शव

बदमाशों के हौसले बुलंद,हत्या करके चलती कार से सड़क पर फेंका युवक का शव

पूर्वी दिल्ली।नंद नगरी इलाके में बदमाशों ने एक युवक की हत्या करने के बाद उसका मुंह, हाथ, पैर बांधकर चलती कार से सड़क पर फेंक दिया। शव को फेंकने के बाद बदमाश फरार हो गए। सड़क पर शव पड़ा देखकर एक शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सुमित ठाकुर के रूप में हुई है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात 11 बजे सूचना मिली थी कि एक कार से सड़क पर शव फेंका गया है। शव के हाथ, पैर और मुंह बंधा हुआ था। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास से मोबाइल फोन मिला, जिससे उसकी पहचान सुमीत के रूप में हुई। सुमीत परिवार के साथ हर्ष विहार इलाके में रहता था। उनकी पुरानी सीमापुरी में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार शाम साढ़े बजे सुमित दुकान से घर के लिए निकला थे। रात तक घर नहीं लौटे। फोन भी नहीं उठा रहे थे। पुलिस आपसी रंजिश सहित कई ²ष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments