अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लेकर पुलिस ने बरामद किया लूट का रुपया, तमंचा, कारतूस

जौनपुर। केराकत कोतवाली की थानागद्दी चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय की टीम ने लूट के अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लेकर उनकी निशानदेही पर लूट के रूपये और घटना में प्रयुक्त असलहा कारतूस, तमंचा बरामद किया। 
उन्होंने बताया कि शनिवार को थाना स्थानीय के मु.अ.सं. 144/20 धारा 392, 411, 120बी भा.द​.वि. से संबंधित अभियुक्त मुलायम यादव पुत्र महंगी यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा वाराणसी और नीरज सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी भंडा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर उनकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त असलहा कारतूस व लूटे गये रूपये ग्राम नेवादा थाना जलालपुर से बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त मुलायम यादव की निशानदेही एक तमंचा, दो कारतूस 315 बोर, 2250 रूपये नकद तथा नीरज की निशानदेही पर एक तमंचा, दो कारतूस 315 बोर व 1710 रूपये बरामद हुआ। उन्होंने घटना के बाबत बताया कि अभियुक्तों द्वारा असलहों से फायर कर डरा धमकाकर मुकदमा वादी वीरेंद्र कुमार मौर्या पुत्र उमाशंकर मौर्या निवासी कनुवानी थाना केराकत से उसके मखदूमपुर स्थित ग्राम सेवा केंद्र 04 जून को अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बरामदशुदा असलहा कारतूस के आधार पर मु.अ.सं. 248/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुलायम यादव व मु.अ.सं. 249/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम नीरज सिंह पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में रिमाण्ड के लिए न्यायालय भेजा गया है।
टीम में हे.का. सुरेश कुमार सक्सेना थाना केराकत, का. खुर्शीद अहमद थाना केराकत, का. बृजेश सिंह थाना केराकत की भी अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments