ट्रिपल तलाक कानून का पूरा हुआ एक वर्ष,महिलाओ ने पीएम का अदा किया शुक्रिया



ट्रिपल तलाक कानून का पूरा हुआ एक वर्ष,महिलाओ ने पीएम का अदा किया शुक्रिया
लखनऊ । तीन तलाक कानून पास हुए 1 वर्ष पूरा होने पर लखनऊ की मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र के मंत्री मज़हर अब्बास के आवास पर    वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन  किया इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को धन्यवाद ज्ञापीत किया गया  । दिल्ली से संवाद करने के लिए अल्पसंख्यक मंत्री  मुख्तार अब्बास नकवी कानून मंत्री रवी शंकर प्रसाद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीधे   महिलाओं से संवाद किया ।कानून मंत्री प्रसाद ने कहा कि 70 वर्षों से आज तक कोई भी सरकार ने मुस्लिम  बहनों के बारे में नहीं सोचा यदि सोचा भी तो  हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने सोचा वास्तव में यह सच्चाई है कि तीन तलाक को लेकर मुस्लिम  महिलाओं का उत्पीड़न किया जाता था लेकिन यह कानून पास होने से पूरे भारत की मुस्लिम  महिलाओं में खुशी की लहर है और मोदी जी का शुक्रिया अदा करती हैं । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की पुरुष होते हुए महिलाओं का दर्द जितना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी  ने समझा एवं ट्रिपल तलाक कानून को पास करा कर हम बाहनो  पर  बहुत बड़ा उपकार किया इसकी  जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरे विश्व में जो भी  मुस्लिम देश है वहां पर भी तीन तलाक जैसी प्रथा नहीं है सिर्फ भारत में ही यह कु-प्रथा  थी  जिससे हमारे मुस्लिम समाज  को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था गुस्से में आए तलाक तलाक तलाक कह दिया इस तीन तलाक प्रथा को खत्म करने का काम हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कर के हमारी मुस्लिम  बहनों पर  बहुत बड़ा उपकार किया है । मोदी जी की जितनी  भी तारीफ की जाए कम है। लखनऊ  से  बात करने वाली रूखसाना नकवी,नाज़िमा बेगम, सलमा, हुमा कुरैशी, रेशमा कुरैशी और रज़िया बानों आदि महिलाओं ने    यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनहोंने हम मुस्लिम बहनों के बारे में सोचा और इस तरह का कानून बनवा कर तीन तलाक़ अब अपराध की श्रेणी मे ला कर हम मुस्लिम बहनों को न्याय ही नही दिलाया बल्कि उस कु- प्रथा को समाप्त कर दिया, जिसके बाद से  तीन तलाक के मामलों मे काफ़ी गिरावट आई है  इसका श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जाता है कार्यक्रम संयोजक -हैदर अब्बास चांद प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, ने  संवाद कार्यक्रम में वाराणसी से अपनी  उपस्थित दर्ज कराई जबकि लखनऊ से मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी  कब्बान नवाब,प्रदेश मीडिया प्रभारी समर हैदर रिजवी अज़मी ,मज़हर अब्बास रिज़वी और लखनऊ मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आवेश मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments