सपा में मुसलमानों को हाशिये पर रखने पर पूर्व विधायक हाजी अफजाल भड़के,कह डाली ये बात



सपा में मुसलमानों को हाशिये पर रखने पर पूर्व विधायक हाजी अफजाल भड़के,कह डाली ये बात
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । दो दिन पूर्व समाजवादी पार्टी द्वारा ज़िला कार्यकारिणी घोषित करने के बाद हंगामा मच गया है । सपा की ज़िला इकाई में मुसलमानों को भागीदारी कम मिलने पर अब सपा के मुस्लिम नेता मुखर होना शुरू हो गए है । सपा के फायर ब्रांड नेता पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि मौजूदा जिला संगठन में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है । मुस्लिम नेताओं को संगठन इग्नोर कर रहा है अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे इसका परिणाम अच्छा नही होगा । उन्होंने कहाकि ज़िला कमेटी में 51 लोगो को स्थान मिला है इसमे मात्र 6 मुस्लिम नेताओं को नुमाइंदगी दी गयी है जो उचित नही है । उन्होंने कहा कि जिन 6 नेताओ को नुमाइंदगी दी गयी है वो सभी सदर विधान सभा के ही है जबकि जौनपुर में 6 तहसील है और 9 विधानसभा है सिर्फ एक तहसील और विधानसभा से ही मुस्लिम नेताओं को संगठन में जगह मिली है जो संगठन के लिए अच्छा संदेश नही है । हाजी अफजाल ने कहाकि 9 विधानसभा के अध्यक्ष बनाये गए उसमे भी किसी मुस्लिम नेता को अध्यक्ष नही बनाया गया । हाजी अफजाल ने कहा कि हमलोग बराबर ज़िला संगठन में अल्पसंख्यक और मुस्लिम वर्ग के लोगो की आवाज़ उठाते है पर हमलोगों की आवाज़ को अनसुना कर दिया जा रहा है । उन्होंने कहाकि पूरे मामले को शीघ्र ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि सशक्त संगठन बने और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मिशन 2022 को परवान चढ़ाया जा सके । उन्होंने कहाकि हमलोग सपा के पुराने सिपाही है सपा सुप्रीमो को जो भी आदेश होगा उसी दिशा में कार्य किया जाएगा । 

Post a Comment

0 Comments