मोअल्लिम उर्दू डिग्रीधारी फ़र्ज़ी शिक्षकों पर मुकदमा,सवा करोड़ वेतन लेकर फरार



मोअल्लिम उर्दू डिग्रीधारी फ़र्ज़ी शिक्षकों पर मुकदमा,सवा करोड़ वेतन लेकर फरार
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश स्तर पर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में सोमवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह ,एडीएम प्रशासन  रामप्रकाश के नेतृत्व में ऐसे ही 8 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज के सहारे नौकरी प्राप्त करने का मुकदमा पांच थाना क्षेत्रों में देर रात को दर्ज कराया गया।  प्रदेश स्तर पर अनामिका शुक्ला के नाम से सूबे के 50 विद्यालयों में 100 से अधिक फर्जी नियुक्तियों के बड़े खुलासे के मास्टरमाइंड जौनपुर बीएसए कार्यालय के बर्खास्त वरिष्ठ कर्मी आनंद सिंह की एसटीएफ लखनऊ द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद से  जौनपुर का बीएसए कार्यालय शासन के रडार पर आ गया हैं। इन सभी फर्जी शिक्षकों की तैनाती वर्ष 2016 में मोअल्लिम  और शिक्षक पात्रता परीक्षा की फर्जी डिग्री के सहारे कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जौनपुर के परिषदीय विद्यालयों में सहायक  अध्यापक  के रूप में हुई थी। जिन शिक्षकों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसमें सुइथाकला  विकासखंड के  प्राथमिक विद्यालय बाल्मिकपुर  में कार्यरत सदाबृज यादव पुत्र इंद्र देव यादव, प्राथमिक विद्यालय जमदरा में तैनात राजाराम सिंह पुत्र रामजीत सिंह, प्राथमिक विद्यालय पूरा असालत खां में कार्यरत नरसिंह यादव पुत्र शिव मूरत यादव,  शाहगंज ब्लॉक के उर्दू प्राथमिक विद्यालय जमदहाँ खेतासराय में कार्यरत  रामप्यारे यादव पुत्र फेरू यादव,    रामपुर ब्लाक के  प्राथमिक विद्यालय सरायडीह तैनात दीपचंद यादव पुत्र अभय राज यादव व इसी ब्लाक के  बीबीपुर में तैनात राकेश चंद यादव पुत्र कुंज बिहारी यादव, मुफ्तीगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मुरकी में तैनात राजबहादुर यादव पुत्र श्री नारायण यादव, महाराजगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय लोकापुर में कार्यरत शिक्षिका सिम्मी सिंह पुत्री अरुण कुमार सिंह  के खिलाफ पांच ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी ने आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।  इस संबंध में एडीएम प्रशासन रामप्रकाश ने हिंदुस्तान को बताया कि इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ सवा करोड़ रुपए वसूली के संबंध में नोटिस भी जारी करने की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments