हम सब मिलकर ईंट दान करेंः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपदवासियों से ईंट दान करने की अपील किया है। उन्होंने कहा है कि इन ईंटों का प्रयोग जो 45 लाख पौधे लगाए गए हैं उन पौधों को बचाने के लिए किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया है कि अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार ईंट दान कर सकते हैं, जिसकी कोई संख्या निर्धारित नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपने ग्राम प्रधान को ईंट दान में देंगे। ग्राम प्रधान दान में प्राप्त ईटों का प्रयोग करके गांव में लगाए गए पौधों के ट्री गार्ड बनाने का कार्य करेंगे। इस अभियान में जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं विकासखंड स्तर पर प्रत्येक खंड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी भट्टे वालों से भी अपील किया है कि वे भी आगे बढ़कर अपने जनपद के पर्यावरण की रक्षा के लिए ईंट दान करें।

Post a Comment

0 Comments