राहुल गांधी पर जौनपुर में राजद्रोह का वाद,कांग्रेसियों में बेचैनी

राहुल गांधी पर जौनपुर में राजद्रोह का वाद,कांग्रेसियों में बेचैनी
जौनपुर । चीन के मुद्दे पर देश व प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने राहुल गांधी व कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में राजद्रोह व अन्य धाराओं में वाद दायर किया है। कोर्ट ने वाद दर्ज कर सुनवाई के लिए पांच अगस्त तिथि नियत की है। अधिवक्ता सुरेंद्र ने कोर्ट में जाकिर हुसैन व राहुल गांधी के खिलाफ धारा 156 (3) के तहत अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरखास्त दिया कि वादी की संविधान के प्रति गहरी आस्था है। धारा 370 एवं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विषय में आरोपियों द्वारा की गई टिप्पणियों व्यथित है।

वादी के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि कांग्रेस के पार्षद जाकिर हुसैन का भड़काऊ व राजद्रोहात्मक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें आरोपित कह रहे हैं कि चीन वाले सामने से आकर मारे और भारत की धज्जियां उड़ाकर चले गए। भारत के 200 से ढाई सौ लोग मारे जा चुके हैं जबकि चीन का कोई नहीं मरा है। आरोपित ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जो चैनल में म्यूट कर दिए गए।

Post a Comment

0 Comments