सपा से नाराज़ मुस्लिम नेताओ के बग़ावती तेवर,ओवैसी की पार्टी में जाने की तैयारी



सपा से नाराज़ मुस्लिम नेताओ के बग़ावती तेवर,ओवैसी की पार्टी में जाने की तैयारी
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी द्वारा ज़िला कार्यकारिणी घोषित करने के बाद हंगामा मच गया है । सपा की ज़िला इकाई में मुसलमानों को भागीदारी कम मिलने पर अब सपा के मुस्लिम नेता मुखर होना शुरू हो गए है । जफराबाद , जौनपुर , मछलीशहर , मड़ियाहूं और शाहगंज के मुस्लिम नेताओं का अब झुकाव ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की तरफ़ बढ़ रहा है जिससे सपा को आने वाले दिनों में तगड़ा झटका लग सकता है । कई कद्दावर मुस्लिम नेताओं ने तो ज़िला कार्यकारिणी के इस रवैय्ये से पार्टी सुप्रीमो को भी अवगत करा दिया है । इन नेताओ का कहना है कि जो लोग पार्टी को कमज़ोर करने के लिए एड़ी चोटी एक किये थे आज उन्ही लोगो को मलाई दार पद देकर जिलाध्यक्ष ने सुशोभित किया है । जिसका खामियाज़ा पार्टी को भुगतना पड़ेगा । नाम न छापने की शर्त पर इन मुस्लिम नेताओं ने कहाकि मौजूदा जिला संगठन में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है । मुस्लिम नेताओं को संगठन इग्नोर कर रहा है अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे इसका परिणाम अच्छा नही होगा । ज़िला कमेटी में 51 लोगो को स्थान मिला है इसमे मात्र 6 मुस्लिम नेताओं को नुमाइंदगी दी गयी है जो उचित नही है । उन्होंने कहा कि जिन 6 नेताओ को नुमाइंदगी दी गयी है वो सभी सदर विधान सभा के ही है जबकि जौनपुर में 6 तहसील है और 9 विधानसभा है सिर्फ एक तहसील और विधानसभा से ही मुस्लिम नेताओं को संगठन में जगह मिली है जो संगठन के लिए अच्छा संदेश नही है । 9 विधानसभा के अध्यक्ष बनाये गए उसमे भी किसी मुस्लिम नेता को अध्यक्ष नही बनाया गया । हमलोग बराबर ज़िला संगठन में अल्पसंख्यक और मुस्लिम वर्ग के लोगो की आवाज़ उठाते है पर हमलोगों की आवाज़ को अनसुना कर दिया जा रहा है । असंतुष्ट नेताओ ने कहाकि पूरे मामले को शीघ्र ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि सशक्त संगठन बने और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मिशन 2022 को परवान चढ़ाया जा सके । नेताओ ने यहाँ तक कह डाला कि अगर सपा सुप्रीमो भी हमलोगों को नज़रंदाज़ करेगे तो बहुत बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज के लोग एआईएमआईएम जॉइन कर लेंगे । वही आवैसी के पार्टी के लोग भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए ताकि इस बगावत का सीधा लाभ इन नेताओं को पार्टी ज्वााइन करा 2022 के विधानसभा चुनाव में जौनपुुर में सियासी वर्चस्व बनानेे की जुगत में लगे हुए हैं ।

Post a Comment

0 Comments