वेव एकेडमी के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

जौनपुर। शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित वेव एकेडमी में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। संस्था के डायरेक्टर अमित पाण्डेय ने बताया कि छात्र आदित्य मोदनवाल ने 94.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में 12वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं पीयूष ने 92 प्रतिशत, रोहित 90 प्रतिशत, मिली 89 प्रतिशत, शुभम 85 प्रतिशत, मुशीर 86 प्रतिशत, श्रेया 84 प्रतिशत तथा अन्य छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। छात्रों ने इस सफलता का श्रेय संस्था के डायरेक्टर अमित पाण्डेय, अनुराग, प्रतीक, पीयूष, श्याम यादव को दिया है। डायरेक्टर श्री पाण्डेय ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार, स्थानीय क्षेत्र स्थित शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी अर्गूपुरकला बीबीगंज की छात्रा पल्लवी गौड़ ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ ही क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है। सीबीएसई बोर्ड इण्टरमीडिएट के घोषित परिणाम के अनुक्रम में पल्लवी ने 90.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की है। छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ पिता हरि प्रसाद गौड़, मामा मनोज कुमार गौड़ तथा मामी निर्मला गौड़ (ग्राम प्रधान) आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए शुभकामनायें दी है।

Post a Comment

0 Comments