जौनपुर इंस्टीट्यूट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार स्थित एक संस्थान में जौनपुर इंस्टीट्यूट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना महामारी के कारण संस्था के निदेशकों के सामने उत्पन्न आर्थिक समस्या एवं मानसिक दबाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मनोज सिंह ने कहा कि अनलॉक 2 के बाद शहर के लगभग पूरी तरह खुल जाने के बावजूद कोचिंग संस्थानों के संचालन के लिये किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं हुई। जबकि समाज के हर वर्ग के परिवारों के सदस्यों की उचित शिक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी इन्हीं संस्थानों पर होती है। वर्तमान में संस्था के संचालक सर्वाधिक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। संस्था निदेशकों ने कक्षाओं में न्यूनतम संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए कक्षायें संचालित करने का विश्वास दिलाया। पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन से इस संदर्भ में आदेश जारी करने की मांग किया है। संचालन नित्यानन्द पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सचिव गोविन्द मिश्र, जय पाण्डेय, महफूज अली, दिलीप सिंह, अमित जायसवाल, अजय शुक्ला, अजिजुल हसन, भरत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments