जौनपुर। बक्शा पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिग के दौरान दो जाली नोट के कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पांच-पांच सौ के 100 जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने के उप निरीक्षक हरिश्चंद्र राव हमराही सिपाहियों के साथ देरशाम वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरियापुर पावर हाउस के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच-पांच सौ के एक सौ जाली नोटें मिलीं। पुलिस ने उन नोटों को कब्ज़े में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपित संतोष दुबे निवासी सुल्तानपुर व शमशाद निवासी गांव मोहम्मदपुर हैं। संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।
0 Comments