शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बाइक की आमने-सामने भिडंत में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के ढ़ढवारा गांव निवासी 32 वर्षीय घनश्याम पुत्र रामप्रकाश व 25 वर्षीय रविकिशन पुत्र रामपलट गुरुवार की देर शाम बाइक से शाहगंज आ रहे थे। खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी 35 वर्षीय फकरे आलम शाहगंज से बाइक से घर जा रहे थे कि अक्खनसराय गांव के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
0 Comments