मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की मिली धमकी,सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की मिली धमकी,सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

रांची: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने सीएम को दो अलग-अलग मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई हैं. धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने रांची साइबर थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं.

मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाने के पुलिस अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं. वहीं CID ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों मामले को अपने हाथ में ले लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. धमकी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सीएम अगर कहीं भी बाहर जाते हैं तो उनको सुरक्षा घेरे में रखने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments