अब यूपी में आपरेशन मुख्तार जारी,असलहे के लाइसेंस निरस्त,करीबियों पर खुफिया विभाग की नज़र



अब यूपी में आपरेशन मुख्तार जारी,असलहे के लाइसेंस निरस्त,करीबियों पर खुफिया विभाग की नज़र
ग़ाज़ीपुर । मुख्तार अंसारी गैंग के 3 सहयोगियों/ रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस  निलंबित । मुख्तार अंसारी गैंग IS 191 से जुड़े 3 सहयोगीयों/ रिश्तेदारों के शस्त्र/शस्त्र लाइसेंस/कारतूसो के भौतिक सत्यापन मे अनियमितता  के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा  जिलाधिकारी को दिनांक 8.7.2020 को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। उक्त के क्रम में  जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के उपरोक्त तीन सहयोगियों/रिश्तेदारों के 3 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए है। उक्त का विवरण इस प्रकार है ।
      1. मोहम्मद सालिम  पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हाकिम निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली  थाना कोतवाली गाजीपुर। (मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार)
      2. नूरुद्दीन आरिफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद नसरुद्दीन निवासी बरबहना थाना कोतवाली गाजीपुर (मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार)
      3. मसूद आलम पुत्र स्वर्गीय इनामुल हक निवासी सैयदवाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर (मुख्तार अंसारी गैंग करीबी)

आदेश के क्रम में मोहम्मद सालीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हाकिम निवासी मोहल्ला अमीर अशरफ अली थाना कोतवाली के निलंबित शस्त्र को थाने में दाखिल कराने की प्रक्रिया जारी है व नूरुद्दीन आरिफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद नसरुद्दीन निवासी  बरबहना थाना कोतवाली गाजीपुर व मसूद आलम पुत्र स्वर्गीय इनामुल हक निवासी सैयदवाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर के निलंबित शस्त्रों को थाना स्थानीय के माल खाने में नियमानुसार दाखिल करा लिया  गया है।

Post a Comment

0 Comments