सीतापुर में इस गाव के प्रधान ने विकास के नाम पर कर डाली बड़ी धांधली,CM से शिकायत



सीतापुर में इस गाव के प्रधान ने विकास के नाम पर कर डाली बड़ी धांधली,CM से शिकायत
सीतापुर । ग्राम पंचायत करौंदी रामपुर खुर्द में जमकर हुआ विकास के नाम पर भ्रष्टाचार , विंसवा सीतापुर ग्राम पंचायत करौंदी मजरा रामपुर खुर्द का मामला है कि यहां पर प्रधान कौशलेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत मित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं । क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा है जन कल्याण योजनाओं में तथा मनरेगा कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है । ग्राम प्रधान के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी भी अधिकारी का भय तक नहीं है कोई भी ग्रामीण प्रधान के खिलाफ शिकायत करता है तो उसे धमकाकर शांत करा देता है आलम ऐसा है कि गांव के  रामधारी यादव पुत्र शिव नाथ के मकान से रामदीन पुत्र रामचरण के मकान तक पुराना खड़ंजा लगा हुआ था । 


वही ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र ने मिलकर वह खड़ंजा उखड़वा लिया और उन ईटे कोउठाकर कहीं दूसरी जगह लगा दिया और उसके उपरांत उस रास्ते को कच्चा मिट्टी वाला रास्ता छोड़ दिया ग्रामीणों को जा आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जबकि उस रास्ते में बरसात के समय बहुत दिक्कत हो रही है प्रधान कौशलेंद्र प्रताप सिंह वह ग्राम पंचायत मित्र इसकी शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ उधर ग्रामीणों ने प्रधान पर और आरोप लगाए हैं कि जिसमें से एक व्यक्ति रामाआसरे जो रामपुर खुर्द का रहने वाला है उसने बताया कि मुझे प्रधान के द्वारा आवाज प्राप्त नहीं हुआ है जबकि हम और मेरा परिवार एक  छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रहे है जब पत्रकारों ने पूछा कि प्रधान से इसकी शिकायत किया तो उसने बताया कि हां किया लेकिन प्रधान ने कुछ नहीं सुना उधर रोहित पुत्र शिवचरण ने प्रधान पर आरोप लगाया कि उसका कहना है कि सफाई कर्मी कभी गांव में सफाई करने के लिए नहीं आता है क्योंकि प्रधान से उसकी सांठगांठ बनी हुई है और तो और शौचालय तथा आवास  कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ है उसने बताया कि जब मैंने प्रधान के पास गया उसने शौचालय देने से मना कर दिया कि आपको नहीं मिलेगा इसी प्रकार रामपुर खुर्द की ग्रामीण जनता प्रधान से काफी नाराज है जब वही ग्राम तुलसीपुर में एक रास्ते की बात को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया ग्रामीणों ने बताया की की गांव से सटा हुआ रास्ता बाहर की तरफ जाता है जो बरसात में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही राजकुमार अवस्थी ने रास्ते का पूरा प्रकरण बताया उसने कहा यह रास्ता खतरे से खाली नहीं है इस रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे और रास्ते के बीच में बड़े होल बने हुए हैं इसमें  ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है जो कि यह रास्ता मानव मौत के गले लगाने जैसा है और उन्होंने बताया कि कई बार  जानवर और ट्रैक्टर पलट चुका है उसने बताया खुद मेरा ट्रैक्टर पलट गया था और बाल बाल बचा था  क्योंकि रास्ते से सट्टा एक तालाब भी है जो खतरे से खाली नहीं है जो बहुत बड़ा है राजकुमार अवस्थी ने अभी बताया किस रास्ते का विवरण मैनेसेक्रेटरी से बताया था लेकिन 1 साल हो गया कोई ध्यान नहीं दिया कोई भी अधिकारी प्रधान उस तरफ देखता तक नहीं है ग्रामीण  राजकुमार अवस्थी ने बताया की तालाब का पैसा सफाई करने के लिए आया था तालाब की सफाई भी नहीं हुई ।


Post a Comment

0 Comments