यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार,मंत्री कमला रानी व IPS नवनीत सिकेरा पॉज़िटिव,1986 नए मरीज
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1986 नए मरीज मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को रिकार्ड 2083 रोगी मिले थे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डाक्टर्स तथा मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह के साथ अब प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मंत्री कमला रानी कानपुर के घाटमपुर से विधायक हैं। इनके साथ ही वरिष्ठ आइपीएस अफसर नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव है। नवनीत सिकेरा को आनंदी वाटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।
0 Comments