प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर PCS अधिकारी मणिमंजरी मामले की जांच की मांग
लखनऊ । कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के मामले की जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने लिखा है कि बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए। खबरों के अनुसार मणिमंजरी राय ने अपने विभाग व पूरी व्यवस्था की कार्यशैली पर कुछ गंभीर प्रश्न उठाए हैं। सामने आए तथ्यों से व्यवस्था में काफी गहरे फैले भ्रष्ट तंत्र की तरफ इशारा मिलता है।
इस मामले की पारदर्शी और मजबूती से जांच मणिमंजरी के परिवार और ईमानदारी से काम करने वाले सभी अधिकारियों को न्याय दिलाने के लिए अति आवश्यक है। कोई कितना भी रसूखदार व्यक्ति हो, किसी के कहीं भी संबंध हों लेकिन अगर इस मामले में दोषी हैं तो उसको सजा जरूर होनी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त है कि मणि मंजरी के परिजनों को न्याय मिलेगा।
0 Comments