जौनपुर में बिजली का बिल मांगने पर पुलिस ने बिजली कर्मियों को पीटा,SDO ने लगाया आरोप

जौनपुर । कोतवाली मछली शहर पर रोजाना की तरह कुछ पुलिसकर्मी मास्क चेक कर रहे थे दूसरी तरफ से गमछा लगाकर विद्युत विभाग मछली शहर का एक कर्मचारी जा रहा था जिससे मास्क को लेकर पुलिसकर्मी व विद्युत विभाग के कर्मचारी में कहासुनी हो गई और विद्युत विभाग के कर्मचारी का चालान काट दिया गया । उसके पश्चात एसडीओ अमर पटेल ने थाना मछली शहर का बिजली का बिल जो कि 97000 बाकी है उसके लिए थाने पर अपने दो विद्युत कर्मियों को भेजा ।

एसडीओ अमर पटेल ने बताया कि बिजली का बिल मांगे जाने के पश्चात वहां पर मौजूद एस एच ओ मछली शहर ने उनके दो विद्युत कर्मियों को बर्बरता से पीटा इसी वजह से प्रशासन के विरोध में हम लोग धरने पर बैठे हैं ।
एस डी ओ अमर पटेल ने पुलिस कोतवाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही और ट्रांसफर की मांग कर बैठे उन्होंने अपनी मांग में बोला कि अगर इसी तरीके से विद्युत कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार होगा और कोई कार्रवाई पुलिस के खिलाफ नहीं होगी तो हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे और क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments