जौनपुर। जनपद में मौसम विभाग ने 11 अगस्त से 13 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया है।
साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहाकि सोमवार को भारी बारिश हो सकता है। साथ ही यह अलर्ट भी जारी किया है कि इन जिले में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
यह संभावना जताई है कि पूर्वांचल और मध्य यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। यहां आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बहुत कम है।
आर्दता अधिक रहने की संभावना है। जनपद में मौसम का बुरा हाल है। उमस की वजह से जनता बहुत परेशान है। सारी रात गर्मी और उमस के बीच कटी और सुबह भी वहीं हाल रहा, पर मौसम विभाग संभावना जता रहा है कि सोमवार 10 अगस्त के शाम पांच बजे से भाी बारिश शुरू होगी। और वह 12 अगस्त तक जारी रहेगी। बीच बीच में कुछ देर के लिए सूर्य भगवान भी दर्शन दे दिया करेंगे।
सोमवार को जौनपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है।
0 Comments