डीएम के कड़े तेवर, 13 समितियों के सचिव व एक प्राइवेट विक्रेता के विरुद्घ मुकदमा दर्ज

डीएम के कड़े तेवर, 13 समितियों के सचिव व एक प्राइवेट विक्रेता के विरुद्घ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। ज़िले के मानक दरकिनार कर किसानों को यूरिया वितरित करने के मामले में 13 साधन सहकारी समितियों के सचिवों और एक निजी दुकान के संचालक के विरुद्ध मुकदमा कराया गया है। डीएम के निर्देश पर साधन सहकारी समिति के सचिवों पर एआर कोआपरेटिव और दुकानदार पर ज़िला कृषि अधिकारी ने मुकदमा कराया है। ज़िले के साधन सहकारी समिति कुद्दुपुर व शाहबड़ेपुर, पतहना, चौरहा, खुदौली, जैगहा, शाहगंज, खेतासराय, रामनगर विधमौया, विजयगिरी, तेजगढ़ तेलियानी, नीभापुर, बनबीरपुर व गरियांव सहित डीसीएफ राम्मनगंज, बारी, बभनियांव व आईआईएफएफडीसी कमासीन ने मिलकर कुल 20 किसानों को मानक को दरकिनार कर यूरिया बांटा दिया था। इस दौरान किसानों को 50 बोरी से लेकर 200 बोरी तक यूरिया बांटी गई है। वितरण ऑनलाइन होने के कारण केंद्र सरकार की ओर से की गई मॉनिटरिंग में यह गड़बड़ी पकड़ी गई। जिसके बाद टीम गठित कर मामले की जांच कराया गया। जिसकी रिपोर्ट टीम ने डीएम को सौपा। डीएम को रिपोर्ट सौपने के बाद ज़िला कृषि अधिकारी ने संबंधित समितियों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।जिसके बाद साधन सहकारी समिति बनबीरपुर, चौरहा,बारी,शाहबड़ेपुर, पतहना, कुद्दुपुर, शाहगंज, राम्मनगंज, गरियांव,नीभापुर, खुदौली,जैगहां, खेतासराय सहित आईआईएफएफडीसी कमासीन के सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे ने मीरगंठ थाने में आईएफएफडीसी कमासिन के विक्रेता यज्ञ नारायण सिह पर मुकदमा किया है। यह कार्रवाई दो व्यक्तिओं को बिना खतौनी के 305 बोरी यूरिया के आरोप में बेचने पर की गई है।

Post a Comment

0 Comments