प्रयागराज में कोरोना ने फिर बनाया नया रिकार्ड, 286 मरीज़ मिलने से हड़कंप, चार की मौत

प्रयागराज में कोरोना ने फिर बनाया नया रिकार्ड, 286  मरीज़ मिलने से हड़कंप, चार की मौत
प्रयागराज: कोरोना ने बुधवार को फिर नया रिकार्ड बनाया। 286 नए संक्रमित मिलने के साथ ही ज़िले में कुल संक्रमितों की संख्या छह हज़ार पार कर गई। बुधवार को चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 82 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 115 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। एक्टिव केसों की संख्या 1911 है।

सीएमओ मेजर डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि अब तक 2704 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 1532 का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है। इससे रिकवरी रेट 68 फीसदी पर बना हुआ है।
बुधवार को नए 286 नए कोरोना मरीज़ों के सामने आने के बाद ज़िले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6250 हो गई है। 2139 लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया है, जबकि 1500 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

बुधवार को कोटवां-बनी से 11, रेलवे हॉस्पिटल से नौ, कालिंदीपुरम से 12, यूनानी से छह, बेली से नौ, निजी कॉलेज से 13, एसआरएन से 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

उधर देर रात तक कोटवां-बनी में 45, रेलवे में 29, कालिंदीपुरम में 58, यूनानी में 28, निजी मेडिकल कॉलेज में 24, बेली में 78 और एसआरएन चिकित्सालय में 125 मरीज भर्ती थे। कोरोना के इसके पहले सबसे अधिक 245 मामले 13 अगस्त को सामने आए थे। 

Post a Comment

0 Comments