हुक्का बार पर पुलिस का छापा,5 गिरफ़्तार
लखनऊ । लॉक डाउन में धड़ल्ले से खुल रहे हुक्का बार।
राजधानी में अवैध हुक्का बार की भर मार।
हुक्का बार वालों को नही रहा डर पुलिस प्रसाशन का।
लॉक डाउन में भी चला रहे है हुक्का बार।
एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव द्वारा संज्ञान लेकर के हुक्का बार पर की गई कार्यवाही।
अलीगंज प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद की टीम ने छापा मार 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 6 बाइक व कार किया बरामद।
पुलिस द्वारा हुक्का बार बन्द करवा के आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बाहर से ताला बन्द कर अंदर चल रहा था हुक्का बार।
कस्टमर के आने पर ताला खोल अंदर कर बन्द कर देते थे ताला।।
0 Comments