चकमार्ग बनाने की गुहार लगाकर थक गयी पीड़िता

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सराय दुर्गादास गांव की सीमा मिश्रा चक मार्ग बनवाने के लिए दर-दर गुहार लगा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन से लेकर अधिकारियों, मंत्रियों तक को आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ सीमा ने मुख्यमंत्री पोर्टल, मंडलाायुक्त, जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी को कई बार पत्र भेजकर चकरोड बनवाने की मांग किया। उन्होंने ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को 22 अक्टूबर 2017 में विधायक रमेश चंद्र मिश्र को 11 सितंबर 2017 को ज्ञापन दिया। तत्कालीन जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन दिया। 2 जुलाई को खंड विकास अधिकारी महाराजगंज से 20 दिन में जांच कराकर चकरोट बनाने की माग की थी। 4 सितंबर को एसडीएम अंजनी सिंह ने चौपाल में बताया कि चकरोड की 3 बार पैमाइश कराई गई है और उस खड़ंजा का आदेश हो चुका है लेकिन अभी मार्ग नहीं बनाया गया। इसके बाद भी लगातार अपने प्रयास में लगी सीमा मिश्रा आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने के लिए एसडीएम अंजनी सिंह ने खंड विकास अधिकारी महाराजगंज को सराय दुर्गादास में चकमार्ग पर 1 सप्ताह के अंदर बनवाने को कहा लेकिन फिर भी वह कार्य नहीं हो सका। बार-बार अपनी समस्या को लेकर वह तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन जैसा कार्य करती है। सोमवार को वह एसडीएम कार्यालय के सामने चक मार्ग बनाने के लिए अपने प्रयास में धरने पर बैठी है। लगातार यही 500 बार आनलाइन प्रार्थना पत्र दिया। आज भी उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठी है।

Post a Comment

0 Comments