ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया पंचायत भवन का भूमि पूजन


ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया पंचायत भवन का भूमि पूजन
जौनपुर : ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत जमालपुर में पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। शासन के निर्देश पर जनपद के उन ग्राम पंचायतों में जहां पंचायत भवन नहीं बनी है, पंचायत भवनों के निर्माण कराया जाना है, जिसके तहत आज जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज 128 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। जमालपुर ग्राम में बनने वाले पंचायत भवन का कुल एरिया 500 स्क्वायर मीटर,कवर्ड एरिया 158 स्क्वायर मीटर तथा लागत रूपये 23.33 लाख है। पंचायत भवन के भूमि पूजन के पश्चात जिलाधिकारी ग्राम पंचायत जमालपुर के सामुदायिक शौचालय पहुंचे जहां उन्होंने गांव के ही बुजुर्ग सीताराम यादव, पूर्व प्रधान खुनखुन यादव से सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कराया।ग्राम पंचायत मीरगंज में मनरेगा के तहत बनाए गए तालाब का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। तालाब में अच्छा कार्य करने के लिए सचिव अर्पिता चौरसिया, प्रधान अशोक यादव, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव तथा वीडियो छोटेलाल तिवारी की प्रशंसा की। विकासखंड मछली शहर की ग्राम पंचायत कोटवा में तालाब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तालाब के चारों तरफ घास,बेंच तथा पौधे लगाए। अधिकारी ने मछलीशहर के गोधना में निर्माणाधीन मुसहर आवासों का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि आवास निर्माण समय से कराया जाए तथा सामग्री गुणवत्तापूर्वक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी आवासों में दो फीट की ऊंचाई तक टायल लगवाएं। यहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मुसहरों के लिए 12 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments