मशहूर शायर राहत इंदौरी भी आये कोरोना के चपेट में, अस्पताल में भर्ती

मशहूर शायर राहत इंदौरी भी आये कोरोना के चपेट में, अस्पताल में भर्ती

भोपाल। मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तिजा (निवेदन) है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी समेत अन्य लोगों ने राहत इंदौरी के जल्द ठीक होने की कामना की है। मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। गौरतलब है कि शिवराज कोरोना को हरा चुके हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली।

कई बड़े हस्ती कोरोना के चपेट में आ चुके हैं

देश के कई बड़े हस्ती कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट करके उसकी जानकारी दी। 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब ट्वीट कर कहा, एक अलग काम के लिए अस्पताल आने पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह अपने संपर्क में आए लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे कृपया आइसोलेशन में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रमुख हैं।  अमित शाह के अलावा अन्य तीनों लोग ठीक हो गए हैं।

देश में अब तक कोरोना के 22 लाख 68 हजार मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 22 लाख 68 हजार 676 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से छह लाख 39 हजार 929 एक्टिव केस है। 15 लाख 83 हजार 490 मरीज ठीक हो गए हैं और 45 हजार 257 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 601 मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान छह लाख 98 हजार 290 सैंपल टेस्ट हुए हैं। 

Post a Comment

0 Comments