प्रयागराज में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव मिलने से मचा हड़कंप

प्रयागराज में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव मिलने से मचा हड़कंप

प्रयागराज: ज़िले में कोरोना मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री के ऑफिस में कार्यरत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। कुल 276 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि कोरोना संक्रमित चार मरीज़ों की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई, जबकि मौत का आंकड़ा 114 तक पहुंच गया है। संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। संक्रमित मिले मरीज़ों में से ज़्यादातर ने होम आइसोलेशन की मांग की है।

सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के मेडिकल अफसर भी संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, 89 पॉज़िटिव मरीज़ की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज व निजी लैब से आई है, यह आरटीपीसीआर जांच हुई है। इसी तरह 175 की जांच एंटीजन किट से व 12 की रिपोर्ट ट्रू-नेट से की गई है। पॉज़िटिव आने वालों में सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर, ईश्वर दीनदयाल इंटर कॉलेज, जसरा के शिक्षक, इफको फूलपुर के एक कर्मचारी, ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल, एएमए ब्लड बैंक के स्टॉफ, पीएसी हॉस्पिटल धूमनगंज के फार्मासिस्ट, 112 पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात, नैनी स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट, लोक निर्माण विभाग के जूनियर कलर्क, फूलपुर तहसील में तैनात एक अमीन, सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक व मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल काल्विन के एक फार्मासिस्ट भी शामिल है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि इसमें ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments