तेज रफ्तार कार पलटी ड्राईवर घायल

( मोहम्मद कयूम )
शाहगंज जौनपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव के मुर्गी फार्म के निकट तेज रफ्तार वैगनआर कार अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे एक घर की दीवाल को तोड़ते हुए पलट गई घर में बंधी तीन भैंसे घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बारह बजे शाहगंज से जौनपुर कि तरफ जा रही तेज रफ्तार वैगनआर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मकान कि दीवाल को तोड़ते हुए पलट गई जिसमें सवार महिला समेत दो बच्चे बाल बाल बच गए ड्राईवर बृजेश यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कलीचा बाद जौनपुर को हल्की चोटे आई है घर में बंधी दो भैंस दीवाल गिरने से घायल हो गई है।

Post a Comment

0 Comments