बच्चों को दूध व पाठ्य सामग्री देने वाले ऋषि ने दिव्यांग परिवार को दी आर्थिक मदद

जौनपुर। कोरोना संकट काल में समाजवादी परिवार सहित उसके द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाये जाने वाली मदद की चर्चा पूरे देश में है। लॉक डाउन के समय ऋषि यादव को “दूध वाले समाजवादी” की उपाधि मिली थी, क्योंकि ऋषि लॉक डाउन के पहले दिन से अपने गाँव में आस-पास घूम-घूमकर बच्चों के बीच पहुँचकर दूध का वितरण करते थे। आज समाजवादी कुटिया बनाकर वहाँ बच्चों को बुलाकर हर सुबह दूध फल के साथ पठन-पाठन का भी कार्यक्रम चला रहे हैं। इस काम से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यक्तिगत रूप से धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया के बच्चों को फोन से बात करने के अलावा कुछ दिन पहले कुटिया के बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें बैग, किताब, कापी, थर्मस के साथ आर्थिक सहायता भेंट किया। इन सबके बीच लॉक डाउन के पहले ही दिन ही ऋषि ने अपने गाँव मोहिउद्दीनपुर में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के एक विकलांग परिवार को गोद लिया। इस परिवार में माँ पैर से विकलांग, पिता आँख से नहीं देख सकते हैं। इस असहाय परिवार के लिए ऋषि ने पास की राशन की दुकान से लॉक डाउन के पहले दिन से मुफ्त राशन, उनके बच्चों के लिए दूध सहित अन्य किसी भी जरूरत के लिए ऋषि स्वयं 24 घण्टे इस परिवार के लिए उपलब्ध रहते हैं। इस असहाय परिवार के मोहर्रम के बाबत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऋषि के माध्यम से आर्थिक मदद भेंट किया। इसी तरह कुछ माह पहले ईद को खुशहाल में बदलने के लिये ऋषि ने पूरे परिवार के लिए नये कपड़े व पकवान के लिए जरूरी सामान भेंट करके मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश किया था।

Post a Comment

0 Comments