कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़,डॉक्टरों से हाथापाई

कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़,डॉक्टरों से हाथापाई


रायबरेली। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, रायबरेली में रविवार को कोरोना संक्रमित की जिला अस्पताल में मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल की इमरजेंसी में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। डॉक्टरों के साथ हाथापाई भी हुई।

दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के कालाकार में सड़क हादसे के दौरान गांव निवासी जिला अस्पताल लाया गया था। यहां भर्ती करके इलाज शुरू हुआ। साथ ही कोविड-19 की जांच भी कराई गई। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उधर, रिपोर्ट आई तो वह संक्रमित निकला। इसके बाद घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की। डॉक्टर से हाथापाई तक हुई। किसी तरह डॉक्टर ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हालात संभाले। घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी व्याप्त है।

क्या कहते हैं डॉक्टर ?

अस्पताल के इएमओ डॉ.आरएस पटेल ने बताया कि मरीज का इलाज हो रहा था। उसकी मौत हो गई और लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस बुलाने के बाद जान बची।

Post a Comment

0 Comments