सपा का काम-जनता के नामः ऋषि यादव

मुफ्तीगंज, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यंमत्री अखिलेश यादव की तरफ से समाजवादी कुटिया के बच्चों के लिए बैग, किताबे, थर्मस, बोतल सहित आर्थिक सहायता भेंट की गई। बता दें कि उक्त कुटिया के संचालक ऋषि यादव लॉक डाउन के पहले दिन से ही गाँव के बच्चों को दूध फल बाँटने के साथ पठन-पाठन का कार्य भी करा रहे हैं। इनके कार्य से प्रभावित होकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत पूरा प्रदेश ऋषि यादव के काम की सराहना कर रहा है। वह चाहे सत्ता पक्ष के लोग हों या फिर विपक्ष के। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद दो बार व्यक्तिगत रूप से समाजवादी कुटिया के बच्चों को फोन करके ऋषि सहित बच्चों का हाल-चाल जाना। जब श्री यादव ने बच्चों से स्वयं मोबाइल से वीडियो कॉल कर बात की तो बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वह स्वयं बच्चों से मिलने समाजवादी कुटिया आयेंगे और बच्चों के लिए पठन-पाठन की सामग्री भी भेजेंगे। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने हमेशा की तरह अपना यह वादा भी पूरा किया। आज बच्चों के लिए अखिलेश जी द्वारा भेजा गया बैग, किताब, कापी, थर्मस, बोतल सहित आर्थिक सहायता का वितरण बच्चों के बीच समाजवादी कुटिया में किया गया। इस मौके पर ऋषि यादव ने सपा की नई मुहिम “सपा का काम जनता के नाम” को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश जी द्वारा भेंट की गई हर सामग्री पर “सपा का काम जनता के नाम” स्लोगन का स्टीकर लगाकर वितरित किया।

Post a Comment

0 Comments