दफ़न होने के दो दिन बाद युवक ज़िंदा पहुँचा घर,मचा हड़कंप



दफ़न होने के दो दिन बाद युवक ज़िंदा पहुँचा घर,मचा हड़कंप
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । दरअसल, यहां अतिम संस्कार के दो दिन बाद युवक अपने घर लौटा है । युवक के घर लौटने से परिजन हैरत में हैं. मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाला अहमद पांच दिन पहले लापता हो गया था. परिजनों ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला ।
आखिर में परिजनों ने अहमद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । अहमद की तलाश में जुटी पुलिस को लावारिश लाश मिली । अहमद की मौत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. लाश की शिनाख्त के लिए अहमद के घरवालों को बुलाया गया. घरवालों ने उसकी शिनाख्त भी कर दी. बाद में घरवालों ने अहमद की लाश समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
इस घटना के बाद बाद अहमद अपने घर वापस लौट आया. अहमद को देखकर परिजन भी हैरान हो गए. अहमद ने बताया कि वो पत्नी से झगड़े के बाद कहीं चला गया था. बहरहाल, अहमद के घर आने से उसके परिजन खुश भी हैं और हैरान भी. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अहमद के घरवालों ने जिसका अंतिम संस्कार कर दिया वो लाश किसकी थी? बहरहाल, मामले की तफ्तीश जारी है ।

Post a Comment

0 Comments