डीएम ने हौज ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार की रात सिरकोनी विकासखण्ड के हौज स्थित ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल के डाक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां भर्ती कोरोना मरीजों का अच्छे से इलाज तथा उनकी देखभाल की जाए। किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो। अस्पताल में कक्ष तथा बाथरूम की नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेसन का कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय से भोजन एवं नाश्ता दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि अभी यहां 15 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments