लापरवाही!! प्रयागराज बीजेपी सांसद रीता जोशी के पति की निगेटिव कोविड रिपोर्ट को बताया पॉज़िटिव

प्रयागराज बीजेपी सांसद रीता जोशी के पति की निगेटिव कोविड रिपोर्ट को बताया पॉज़िटिव
प्रयागराज: ज़िले में स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीजेपी सांसद रीता जोशी के पति की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट को पॉज़िटिव बता दिया गया। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। 

कल रात जारी पॉज़िटिव की लिस्ट में रीता जोशी के पति पूरनचंद्र जोशी का नाम सीरियल नम्बर 98 पर अंकित था। पूरन चन्द्र जोशी की कल कोरोना की एंटीजेन और RTPC जांच हुई थी। एंटीजेन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि RTPC की रिपोर्ट अभी आई ही नहीं है। पॉज़िटिव की लिस्ट में नाम आने से परिवार में हड़कंप मच गया था।
रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से सांसद ने दिल्ली में इलाज के लिए एंबुलेंस की बुकिंग कर ली थी। सोमवार को जांच पड़ताल करने पर सच्चाई सामने आई। रीता जोशी ने मीडिया को फोन कर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आ गया और अधिकारियों ने इस पर सफाई दी। सीएमओ डा० जीएस बाजपेई ने इसे क्लार्कियल गलती बताया। सीएमओ ने पत्रकारों को बताया कि यह मानवीय भूल है। परिवार को रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments