प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक साथियों से साथ देने का आह्वान किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री चेतनारायण सिंह ने आज  जौनपुर जनपद में केराकत तहसील के डोभी ब्लॉक के कई विद्यालय का दौरा किया ।इस भ्रमण में  सदस्यता और विधानपरिषद चुनाव में वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षकों से अपना समर्थन एवम् सहयोग की अपील किया। वित्तविहीन शिक्षकों को समुचित सहायता दिलाने के लिए संगठन प्रदेश स्तर का आन्दोलन कर रहा है जिसकी शुरुआत 4-5 सितम्बर को प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक  कार्यालय पर 24घंटे के अनवरत उपवास के साथ होगी।1-2अक्टूबर प्रत्येक मंडल और फिर नवंबर में प्रदेश मुख्यालय पर भी उपवास रखकर आन्दोलन को गति दिया जाएगा। श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी  में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम् वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी चेतनारायण सिंह ने कहा कि समान पाठ्यक्रम लागू होना संगठन की देन है ,हाल में घोषित नई शिक्षा नीति के प्रस्ताव में संगठन के आन्दोलन का प्रभाव है इसे प्राथमिक स्तर पर 3 वर्षीय की बजाय चार वर्षीय करने के लिए संगठन पहल करेगा। नई पेंशन को अलाभकारी बताते हुए 2008से लेकर अब तक के आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल 2005 से नियुक्त सभी शिक्षक साथियों से साथ देने का आह्वान किया।  आन्दोलन एवम् संघर्ष से प्राप्त पूंजी के सहारे ही यह संगठन पुरानी पेंशन दिलाएगा। उनके  साथ दौरे पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह , जिला संयोजक सुधाकर सिंह, सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम प्रकाश सिंह, संरक्षक संकठा सिंह,संतोष रघुवंशी, उमाशंकर सिंह ' दादा ' भीम सिंह, संदीप सिंह तथा अन्य सम्मानित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments