त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के गुलाबी देवी महिला महाविद्यालय सिद्दीकपुर के प्रांगण में आशा ट्रस्ट के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. बृज बिहारी तिवारी ने कहा कि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता, ज्ञान बांटने से और ज्ञान बढ़ता है बगैर ज्ञान के व्यक्ति पशु के समान है। हर व्यक्ति के पास कोई न कोई हुनर होना जरूरी है तभी वह धरती पर जी सकता है। बढ़ती बेरोजगारी में इस तरह का प्रशिक्षण देकर संस्था द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। शिक्षक नेता प्रशांत मिश्र व डीडीएस वेलफेयर की संचालिका आरती सिंह ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई की कोई उम्र नहीं होती व्यक्ति जीवन पर्यंत सीखता है। समाजसेवी बच्चू लाल विश्वकर्मा व दिलरुबा परवीन ने कहा कि सामूहिक ताकत से रोजगार खड़े किए जा सकते हैं गांव में भी काफी संभावनाएं हैं केवल उन्हें अवसर देने की जरूरत है। सोशल स्टडी प्वाइंट के राम सागर विश्वकर्मा व पूजा यादव ने कहा कि यदि व्यक्ति के पास हुनर हो तो व्यक्ति खाने के लिए नहीं मर सकता है। ऐसी स्थिति में सभी के पास कुछ न कुछ हुनर होना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन एवं सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने किया। इस अवसर पर संगीता, नेहा, सुमन ,प्रिया, गुड़िया, शिल्पा, शशिकला, हेमा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments