सरकार पर भड़का हुसैनी शेर मौलाना कल्बे जवाद,आर-पार का एलान


सरकार पर भड़के मौलाना कल्बे जवाद,आर-पार का एलान
लखनऊ । इस्लामिक कैलेंडर का नया साल यानी मुहर्रम का महीना 21 अगस्त से शुरू हो गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए मुहर्रम के मौके पर इस बार ताजिया निकालने की इजाजत नहीं है. लखनऊ में पुलिस द्वारा इसकी इजाजत ना मिलने से शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी भड़क गए हैं. उन्होंने लखनऊ पुलिस के प्रतिबंधों को मानने से इन्कार कर दिया है. इमामबाड़ा गुफरानमाब के केयरटेकर मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने पुलिस की गाइडलाइन को असंवैधानिक और अवैध बताया है. उन्होंने कहा, "मैं कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-र्निदेशों का पालन करते हुए मजलिस करूंगा. फिर भी पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है."

गाइडलाइन रद्द करने की मांग
इस संबंध में उन्होंने लखनऊ पुलिस को एक चिट्ठी भी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने कहा, "यह डब्ल्यूएचओ, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के खिलाफ है. इस नई गाइडलाइन को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि कोविड-19 प्रोटोकॉल पहले से ही लागू है. शुक्रवार से मजलिस में 50 लोग ही शामिल होंगे. इन लोगों का थर्मल स्कैनिंग कराया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. साथ ही सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा.''

Post a Comment

0 Comments