माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव ने शुक्रवार को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अभिकरण कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। विभाग की उपयोगिता की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपने परिजनों से पीड़ित माता-पिता की अभिकरण के द्वारा भरण पोषण की व्यवस्था है। पीड़ित अभिकरण के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना-पत्र देंगे। जिस पर उनके परिजनों को अभिकरण द्वारा नोटिस दी जायेगी। दोनों पक्षों को बिठाकर सुलह समझौता के आधार पर सुलह अधिकारी भरण पोषण की धनराशि निर्धारित करेंगे। भरण पोषण न दिये जाने पर जेल जाना पड़ेगा। इस अवसर पर सुलह अधिकारी ललित मोहन तिवारी एडवोकेट, तहसीलदार अमित तिवारी, नायब तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव, महामंत्री अजय कुमार सिंह, दिनेश चंद्र सिन्हा, आरपी सिंह, विनय प्रिय पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments