समाजवादी कुटिया पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत

जौनपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद शुक्रवार को धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया में पहुंचे। जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं बच्चों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री निषाद ने कहा कि कोरोना संकटकाल में लॉकडाउन के पहले दिन से युवा सपा नेता ऋषि यादव पूरे समर्पण के साथ सैकड़ों बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित कर रहे हैं। साथ ही अध्ययन अध्यापन का कार्य भी कर रहे हैं। जिसकी सराहना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पूरा प्रदेश कर रहा है। उन्होंने समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव के कार्यों की सराहना किया। कहा कि आजकल की राजनीति में ऐसे कार्यकर्ता बहुत कम देखने को मिलते हैं जो निःस्वार्थ भाव से समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित होकर समाज को समृद्ध करने का काम करते हैं। इसके पहले ऋषि यादव ने लौटनराम निषाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समाजवादी कुटिया के बच्चों ने गीत के माध्यम से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कुटिया के ये बच्चे भविष्य में डाक्टर, इंजीनियर व कलेक्टर बनकर गाँव समाज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव लाल मोहम्मद राईनी, रत्नेश सेफर्ड, विकास यादव, प्रमोद, गिरिजाशंकर यादव, शुभम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments