जौनपुर में मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा, युवक की मौत

जौनपुर में मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा, युवक की मौत
जौनपुर: ज़िले में रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगराबादशाहपुर के इटहरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी छोटका बिंद (28) पुत्र मंगरु बिंद शुक्रवार की भोर में मॉर्निंग वॉक ले लिए घर से निकला था। वह सड़क पार कर रहा था, उसी समय प्रतापगढ़ की तरफ से जौनपुर जा रही तेज़ रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छोटका बिंद गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।
आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन सहित कार चालक फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार की तलाश मे जुटी है।

Post a Comment

0 Comments