बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपित शूटर हनुमान पांडेय एनकाउंटर में ढेर

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपित शूटर हनुमान पांडेय एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ : सरोजनीनगर इलाके में पुलिस व बनारस एसटीएफ ने शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडेय को ढेर कर दिया। हनुमान पांडेय बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपित था। उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस एनकाउंटर में उसके साथ मौजूद पांच लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की गोली से घायल हनुमान पांडेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  

पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ढेर 

बनारस एसटीएफ व लखनऊ पुलिस की टीम शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडेय तलाश में लगी थी। सुबह पांच बजे के करीब सरोजनीनगर थाने से चंद कदम दूरी कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे पर पुलिस ने आरोपित हनुमान पांडेय की कार पर पीछे से हिट किया। जिससे उसकी कार डिवाइडर पर जा लड़ी। कार में शूटर हनुमान पांडेय के साथ चार लोग और बैठे थे। कार से निकलकर हनुमान पांडेय ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी। जवाबी कार्रवाई  में पुलिस ने भी उस पर गोली चलाई। जिससे वो मौके पर ही गिर गया। शूटर हनुमान पांडेय के सीने में गोली लगी। आनन-फानन उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया] जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

शूटर हनुमान पांडेय बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपित था। शूटर हनुमान पांडेय माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता है। प्रयागराज और मऊ पुलिस ने आरोपित पर इनाम भी घोषित कर रखा था। 

Post a Comment

0 Comments