प्रतापगढ़ का शातिर बदमाश प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में,कैंट पुलिस ने तमंचा किया बरामद

प्रतापगढ़ का शातिर बदमाश प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में,कैंट पुलिस ने तमंचा किया बरामद

प्रयागराज। कैंट पुलिस ने सोमवार की दोपहर में प्रतापगढ़ के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा कारतूस और बम बरामद किया गया है। पुलिस को पता चला कि वह किसी घटना को अंजाम देने आया था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश धीरज सिंह निवासी कोड़ाजीत थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कहा-बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

कैंट पुलिस को मुखबिर से सोमवार की दोपहर में सूचना मिली कि प्रतापगढ़ का एक शातिर बदमाश प्रयागराज में है। बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में मौजूद शातिर बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर सक्रिय हुई कैंट पुलिस ने मुखबिर के बताए स्‍थान पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के अनुसार धीरज के खिलाफ प्रयागराज और प्रतापगढ़ में 14 मामले दर्ज हैं।

बोली कैंट पुलिस कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है

कैंट पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश धीरज सिंह प्रतापगढ़ में बाघराय थाना क्षेत्र के कोड़ाजीत का रहने वाला है। उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपित को शरण देने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

प्रतापगढ़ में कंधई थाना क्षेत्र के शीतलागंज बाजार में देशी शराब की दुकान से ठेकेदार के भाई शिवशंकर और सेल्समैन राजबहादुर से बीते 22 अगस्त की रात में लूट हुई थी। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर इन्‍हीं बदमाशों ने फायरिंग की थी। प्रभारी एसओ कंधई हरिभजन गौतम ने बताया कि शीतलागंज में शराब की दुकान पर हुई लूट और खिरीबीर पुल के पास पुलिस टीम पर फायरिंग करने के तीसरे आरोपित रणजीत सिंह को शरण देने के आरोप में रतनमई गांव निवासी मनीष सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपित शुभम और रणजीत सिंह की तलाश की जा रही है। वशीरपुर गांव निवासी उमेद अली को खिरीबीर पुल के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments