नदी में नहाते समय सेल्फी ले रहे थे किशोर, चचेरे भाइयों समेत तीन डूबे

नदी में नहाते समय सेल्फी ले रहे थे किशोर, चचेरे भाइयों समेत तीन डूबे

जौनपुर।  ज़िले में रविवार की दोपहर बसुही नदी में नहाते समय दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोर डूब गए। नहाते समय वह मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर गांव के कुछ लोग करीब दो किमी दूर ठाठन गोपालापुर गांव के पास से गुजर रही बसुही नदी के रामघाट पर मछली पकड़ने गए थे। घाट पर पहुंचने के बाद विशाल(15) पुत्र रमाशंकर, चचेरा भाई निलेश पुत्र दयाशंकर और गांव का ही किशोर सूर्य प्रकाश पुत्र रमाशंकर दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी भी लेने लगे। किनारे पर पानी कम था, लेकिन सेल्फी के चक्कर में वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दो किशोर तो किसी तरह नदी से बाहर आ गए, लेकिन विशाल, निलेश और सूर्यप्रकाश डूब गए। किनारे मछली मार रहे लोगों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। डूबे किशोरों की लोगों ने काफी तालाश की कोशिश की लेकिन शाम 4 बजे तक सफलता नहीं मिल सकी थी। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। विशाल कक्षा 10वीं और निलेश 11वीं का छात्र है। वहीं सूर्यप्रकाश ने इसी वर्ष दिल्ली से इंटर पास किया है। लॉकडाउन में वह गांव आया था।  

Post a Comment

0 Comments