आर्थिक तंगी के कारण कारोबारी ने की खुदकुशी
दिल्ली। केशवपुरम इलाके में बृहस्पतिवार की देर रात कारोबारी ने गले में चाकू घोंपकर खुदकुशी कर ली। उनकी पहचान 47 वर्षीय मनोज गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि कारोबारी ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक मनोज गर्ग परिवार के साथ त्री नगर में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। बताया जाता है कि मनोज का प्रिटिग प्रेस का व्यवसाय था, जिसकी हालत पहले से ही अच्छी नहीं थी और लॉकडाउन की वजह से वह भी बंद हो गया। घर में आर्थिक तंगी की वजह से घरेलू कलह होने लगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मनोज शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा तो पत्नी से विवाद होने लगा। इस पर वह रसोई घर से चाकू लेकर आए और खुद को कमरे में बंदकर लिया। फिर अपने गले में चाकू घोंप लिया। उन्हें दरवाजा तोड़कर कमरे से बाहर निकाला गया और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
0 Comments