DM की मेहनत लायी रंग , डायट परिसर के प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प

DM की मेहनत लायी रंग , डायट परिसर के प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प
जौनपुर । डायट परिसर में जीर्ण शीर्ण अवस्था में वर्षों से प्राथमिक विद्यालय के भवन पर जिलाधिकारी डीके सिंह की निगाह जब कुछ महीने पहले पड़ी थी तो उन्होंने इसके कायाकल्प का तत्काल ही निर्देश दिया था । जिसके बाद कानपुर से आए एक आर्किटेक्ट ने इस पुरानी इमारत को बनावट को संजोते हुए इसे एक आधुनिक स्वरूप दे दिया और अब यह विद्यालय देखने में बेहद सुंदर और सुसज्जित हो गया है । जहाँ कक्षाओं में अंधेरा छाया रहता था वही अब शो लैंप जैसी लाइट लग गई है दीवारें और फर्श चमक उठी है ।

Post a Comment

0 Comments