जेसीआई शाहगंज सिटी के जेसी सप्ताह 2020 का हुआ आगाज

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह 2020 का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। वेलनेस वेन्सडे के तौर पर मनाए जा रहे पहले दिन पर पदाधिकारियों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और मास्क बांटकर खुद को सुरक्षित रखने की हिदायत दी। इससे पहले जेसी और जेजे पदाधिकारियों को फेस शील्ड भी दिया गया। अध्यक्ष सौरभ सेठ ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा संस्थापक सर हेनरी गिजेनबियर की स्मृति में हर वर्ष 9 सितम्बर से 15 सितंबर तक जेसी सप्ताह आयोजित किया जाता है जिसमें सामाजिक कल्याण और जनोपयोग के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को संस्था के जेसी सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। नई सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडी समिति के सचिव गुलाब सिंह ने जेसी पदाधिकारियों को फेस शील्ड पहनाया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों में 1000 मास्क का वितरण भी किया गया। इसके बाद जूनियर विंग द्वारा रोडवेज परिसर के पास लोगों में मास्क वितरित किया गया। विशिष्ट अतिथि मण्डल कोऑर्डिनेटर रविकान्त जायसवाल ने सभी को सावधान रहने और बचाव के लिए हर दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। संचालन संदीप जायसवाल ने किया। सप्ताह चेयरमैन राम अवतार अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आशीष प्रीतम, को-चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, धीरज जायसवाल, निर्भय जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, विकास अग्रहरि, धीरज पाटिल, विवेक कुमार, राहुल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, मोहित अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments